JK vs CS LPL 2023, Dream 11 Team: बाबर आजम को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (JK vs CS, LPL 2023)
Jaffna Kings vs Colombo Stars, Dream 11 Team
लंका प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला जाफरा किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच रविवार (30 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 5 जाफरा किंग्स ने जीते हैं। यह आंकड़ें जाफरा किंग्स का दबदबा कोलंबो स्टार्स पर साबित कर रहे हैं।
इस मुकाबले में आप स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर दांव खेल सकते हैं। 28 वर्षीय बाबर 260 टी20 (9201 रन) मुकाबलों का अनुभव रखते हैं। पाकिस्तान का यह खिलाड़ी लंबी इनिंग खेलने में माहिर है। बाबर अब तक 9 टी20 शतक जड़ चुके हैं, जिसमें से तीन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शोएब मलिक या पथुम निसांका का चुन सकते हैं।