ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 15वें मैच में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से बुलावायो ब्रेव्स को 14 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए मैच में ब्रेव्स के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था।
जोहान्सबर्ग बफेलोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 97 रन का स्कोर टांग दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(21)* रन यूसुफ पठान के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनका अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज ने 11 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेली। बुलावायो ब्रेव्स की तरफ से पैट्रिक डूले ने 2 और फ़राज़ अकरम को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलावायो ब्रेव्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। ब्रेव्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सिकंदर रज़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 13 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन अपने खाते में जोड़े। वहीं थिसारा परेरा ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाये।