Advertisement

Zim Afro T10: यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज ने खेली तूफानी पारी, जोहान्सबर्ग ने बुलावायो को 14 रन से हराय़ा

ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 15वें मैच में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से बुलावायो ब्रेव्स को 14 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में...

Advertisement
Zim Afro T10: यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज ने खेली तूफानी पारी, जोहान्सबर्ग ने बुलावायो को 14 रन से हराय़ा
Zim Afro T10: यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज ने खेली तूफानी पारी, जोहान्सबर्ग ने बुलावायो को 14 रन से हराय़ा (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2023 • 09:10 AM

ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 15वें मैच में जोहान्सबर्ग बफेलोज ने यूसुफ पठान-मोहम्मद हफीज की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से बुलावायो ब्रेव्स को 14 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए मैच में ब्रेव्स के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2023 • 09:10 AM

जोहान्सबर्ग बफेलोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 97 रन का स्कोर टांग दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(21)* रन यूसुफ पठान के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनका अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज ने 11 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेली। बुलावायो ब्रेव्स की तरफ से पैट्रिक डूले ने 2 और फ़राज़ अकरम को एक विकेट मिला। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलावायो ब्रेव्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। ब्रेव्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सिकंदर रज़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 13 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन अपने खाते में जोड़े। वहीं थिसारा परेरा ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाये। 

जोहान्सबर्ग बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 ब्लेसिंग मुजरबानी, जूनियर डाला और उस्मान शिनवारी ने लिए। वहीं एक-एक विकेट मोहम्मद हफीज और नूर अहमद ने अपनी झोली में डाले। 

टीमें 

जोहान्सबर्ग बफेलोज: टॉम बैंटन, मिल्टन शुम्बा, यूसुफ पठान, मोहम्मद हफीज (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), रवि बोपारा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, नूर अहमद, जूनियर डाला, विक्टर न्याउची, उस्मान शिनवारी। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बुलावायो ब्रेव्स : बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), कोबे हर्फ़्ट, टिमिसेन मारुमा, सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, रयान बर्ल, टाइमल मिल्स, पैट्रिक डूले, तस्कीन अहमद, जैक प्रेस्टविज, फ़राज़ अकरम, थिसारा परेरा। 
 

Advertisement

Advertisement