Faf du Plessis News: साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2026) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट के बीच जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, JSK के दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अचानक चोटिल होने के कारण सीजन के बचे हुए मुकाबलों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जॉबर्ग सुपर किंग्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया है कि फाफ के दाएं अंगूठे में चोट आई है जिसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है। यही वज़ह है अब वो SA20 के बचे हुए सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन: 41 साल के फाफ ने SA20 के चौथे सीजन में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए औसत प्रदर्शन किया और 7 मैचों की 5 पारियों में 27 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 135 रन ठोके। बता दें कि वो सीजन में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए जेम्स विंस (03 मैचों में 167 रन) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।