Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के खेले जा पांचवें टेस्ट में जो रूट ने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया। चौथे दिन के दूसरे सत्र में रूट ने सीरीज़ में अपने 500 रन पूरे किए और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट इतिहास में एक खास रिकॉर्ड बना डाला। रूट अब ऐसे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज़ में 500 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो क्यों टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं। भारत के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने रविवार को 500 रन पूरे किए और भारत के खिलाफ सीरीज में इस आंकड़े को तीसरी बार पार करने वाले बह दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
Joe Root turns into a monster every time he faces Indiapic.twitter.com/O1eGMi0hwR
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 3, 2025
इससे पहले वेस्टइंडीज़ के एवरटन वीक्स और गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और यूनुस खान, और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ दो बार 500 रन बना चुके हैं, लेकिन तीसरी बार ये कमाल कोई नहीं कर पाया था। जो रूट ने बह भी कर दिखाया।