Advertisement

VIDEO: 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार ते', रूट और चहल ने नाच-नाचकर उड़ाया गर्दा

राजस्थान के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने से नहीं चूकते हैं और इस बार तो उन्होंने जो रूट को भी नचा दिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार ते', रूट और चहल ने नाच-नाचकर उड़ाया गर्दा
Cricket Image for VIDEO: 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार ते', रूट और चहल ने नाच-नाचकर उड़ाया गर्दा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 07, 2023 • 02:11 PM

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अभी तक राजस्थान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया है। मैदान के अंदर इस टीम के खिलाड़ी जितनी जान झोंक रहे हैं उतना ही मैदान के बाहर मस्ती भी कर रहे हैं। जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और जो रूट जमकर डांस करते दिख रहे हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 07, 2023 • 02:11 PM

चहल वैसे तो सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते रहते हैं लेकिन वो जो रूट से भी डांस करवा देंगे ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। इस वायरल वीडियो की शुरुआत में चहल रूट को कुछ डांस स्टेप सिखाते हैं और कुछ सेकेंड बाद जब 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार ते' गाना शुरू होता है तो ये दोनों खिलाड़ी यही स्टेप करते हुए दिखते हैं।जो रूट को हिंदी गाने पर डांस करता देख फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Trending

चहल ने इस वीडियो को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जो रूट आपका युजी चहल स्टाइल में, आईपीएल में स्वागत है।’ इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। खैर अगर इस वीडियो से हटकर बात करें तो राजस्थान के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली हैं क्योंकि पंजाब के खिलाफ जोस बटलर चोटिल हो गए थे और शायद वो आगे आने वाले कुछ मैचों में खेलते हुए ना दिखें।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

ऐसे में जो रूट को आप आईपीएल डेब्यू करते हुए देख सकते हैं। जो रूट ने राजस्थान के नेट सेशंस में जमकर पसीना बहाया है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें बटलर की जगह मौका दिया जाता है तो वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। अब राजस्थान को अपना तीसरा मैच गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है ऐसे में संजू सैमसन की टीम ये मैच जीतकर वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement