आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अभी तक राजस्थान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया है। मैदान के अंदर इस टीम के खिलाड़ी जितनी जान झोंक रहे हैं उतना ही मैदान के बाहर मस्ती भी कर रहे हैं। जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और जो रूट जमकर डांस करते दिख रहे हैं।
चहल वैसे तो सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते रहते हैं लेकिन वो जो रूट से भी डांस करवा देंगे ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। इस वायरल वीडियो की शुरुआत में चहल रूट को कुछ डांस स्टेप सिखाते हैं और कुछ सेकेंड बाद जब 'कर बैठी सजना भरोसा तेरे प्यार ते' गाना शुरू होता है तो ये दोनों खिलाड़ी यही स्टेप करते हुए दिखते हैं।जो रूट को हिंदी गाने पर डांस करता देख फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
चहल ने इस वीडियो को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जो रूट आपका युजी चहल स्टाइल में, आईपीएल में स्वागत है।’ इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। खैर अगर इस वीडियो से हटकर बात करें तो राजस्थान के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली हैं क्योंकि पंजाब के खिलाफ जोस बटलर चोटिल हो गए थे और शायद वो आगे आने वाले कुछ मैचों में खेलते हुए ना दिखें।