इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बुधवार (5 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टॉस के साथ ही इतिहास रच दिया। रूट ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर यह रूट का 60वां टेस्ट मैच है। इस मामले में उन्होंने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा। कुक ने साल 2010 से 2016 तक 59 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। 2016 में भारत के हाथों मिली 4-0 की हार के बाद कुक ने कप्तानी छोड़ दी थी।
फरवरी 2017 में रूट इंग्लैंड के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में अब तक खेले गए 59 टेस्ट में से 27 में जीत और 24 में हार मिली है, जबकि 8 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
Most Tests as England captain:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 5, 2022
60* Joe Root
59 Alastair Cook
54 Mike Atherton
51 Michael Vaughan
50 Andrew Strauss#Ashes #AUSvENG pic.twitter.com/q9fCWcXpi0