Joe Root ने लॉर्ड्स टेस्ट में बनाया गजब रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज (Image Source: Twitter)
India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपनी पारी के दौरान रूट ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए।
रूट भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने औऱ कुमार संगाकारा ने ही ऐसा किया था। एक्टिव खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ उनके बाद हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3968 रन बनाए हैं।
Most runs against India in International Matches
— CricBeat (@Cric_beat) July 10, 2025
4795 - Ricky Ponting
4563 - Mahela Jayawardena
4287 - Kumar Sanagkkara
4001 - Joe Root*
3968 - Steven Smith
3927 - Sanath Jayasuriya#ENGvIND