India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root Test Catches) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (11 जुलाई) को एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में।
भारतीय पारी के 21वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट ने स्लिप में अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर करुण नायर का बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके साथ ही उन्होंने बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 211 कैच हो गई हैं। इस लिस्ट में उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, जिनके नाम टेस्ट में बतौर फील्डर 210 कैच दर्ज हैं।
नायर 62 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
HISTORY BY JOE ROOT
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 11, 2025
Most catches as a fielder in test cricket:
211* - JOE ROOT
210 - Rahul Dravid
205 - Mahela Jayawardene
200 - Steve Smith
200 - Jacques Kallis
196 - Ricky Ponting pic.twitter.com/aCE2kMRDmO