5 अगस्त, मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट ने पहली पारी में अहम 52 रन बनाए। रूट ने लगातार 10वें टेस्ट में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन ने भी लगातार 10 टेस्ट में 10 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के ही जॉन एडीरिक ने भी ये कारनामा किया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इस मामले में नंबर 1 पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं डिनों जिन्होंने लगातार 12 टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली हैं। दूसरे नंबर पर सर विवियन रिचर्ड्स, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, मोमिनुल हक हैं। जिन्होंने लगातार 11 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए हैं।