Advertisement

Joe Root ने तोड़ा एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पिटाई करके Rahul Dravid की भी कर ली बराबरी

जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में रनों का अंबार लगाकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं।

Advertisement
Joe Root ने तोड़ा एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पिटाई करके Rahul Dravid की भी
Joe Root ने तोड़ा एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड, पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पिटाई करके Rahul Dravid की भी (Joe Root)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 09, 2024 • 12:48 PM

Joe Root Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई करके इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक (Alastair Cook) का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, रूट ने मुल्तान टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 09, 2024 • 12:48 PM

71 रन बनाकर तोड़ा 'सर एलिस्टर कुक' का रिकॉर्ड 

Trending

जो रूट ने पाकिस्तान के लिए अपनी इनिंग में 71 रन पूरे कर लिये हैं जिसके बाद अब वो बतौर इंग्लिश खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक का महारिकॉर्ड तोड़ते हुए ये कारनामा किया है जिसके नाम 12472 टेस्ट रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे रन बनाने के मामलें में दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ टॉप पर मौजूद हैं।   

इतना ही नहीं, वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी ठोकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 17 हाफ सेंचुरी दर्ज हो गई हैं। वहीं एलिस्टर कुक के नाम 16 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। 

राहुल द्रविड़ की भी कर ली बराबरी

जो रूट ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक ठोककर महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ की भी बराबरी की है। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम अब 99 टेस्ट अर्धशतक हो गए हैं, वहीं राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट करियर में इतने ही टेस्ट अर्धशतक ठोके। इस लिस्ट में वो संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। वहीं उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119), जैक कैलिस (103) और रिकी पोंटिंग (103) हैं।

ये भी जान लीजिए कि बतौर इंग्लिश प्लेयर वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने डेविड गॉवर को पछाड़ा है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 1185 रन बनाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक जो रूट मैदान पर टिके हुए हैं और 118 बॉल का सामना करके 72 रन बना चुके हैं।

Advertisement

Advertisement