इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 421 रनों पर समाप्त की, इसके साथ ही उसने मेजबान टीम पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 135 रनों पर ढेर हो गई थी।
रूट ने 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 228 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
जो रूट द्वारा बनाए गए 228 रन श्रीलंका में किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। लारा ने 2001 में कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ 221 रन की पारी खेली थी।
Highest scores by an opposition player in Sri Lanka - Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 16, 2021
333 - Chris Gayle (WI) - 2010 at Galle
274* - Stephen Fleming (NZ) - 2003 at Colombo (PSS)
228 - Joe Root (ENG) - 2021 at Galle
221 - Brian Lara (WI) - 2001 at Colombo (SSC)#SLvENG #galle