England vs Sri Lanka: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 128 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ औऱ एलन बॉर्डर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में यह रूट का यह 64वां अर्धशतक है। वहीं द्रविड़ और बॉर्डर के नाम 63 अर्धशतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर (68) और शिवनारायण चंद्रपॉल (66) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट का यह 96वां पचास प्लस स्कोर है औऱ उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की। अब सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ ही उनसे आगे हैं।