जो रूट ने पचासा ठोककर तोड़ा राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर का महारिकॉर्ड, अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी खतरे में
England vs Sri Lanka: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 128...
England vs Sri Lanka: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 128 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ औऱ एलन बॉर्डर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में यह रूट का यह 64वां अर्धशतक है। वहीं द्रविड़ और बॉर्डर के नाम 63 अर्धशतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर (68) और शिवनारायण चंद्रपॉल (66) ही उनसे आगे हैं।
Trending
इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट का यह 96वां पचास प्लस स्कोर है औऱ उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की। अब सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ ही उनसे आगे हैं।
रूट इस मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक जड़ने से चूक गए थे। उन्होंने 57 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन की पारी खेली थी।
Another Test, Another Half Century for Joe Root!
— (@Shebas_10dulkar) August 24, 2024
Most 50s in Test
68 - Sachin Tendulkar
66 - S Chanderpaul
64 -*
63 - Rahul Dravid
63 - Allan Border
62 - Ricky Ponting#ENGvSL pic.twitter.com/4Dzob9x9HP
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
टेस्ट मैच में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके अब टेस्ट में चौथी पारी में 1589 रन हो गए हैं। रूट ने शिवनारायण चंद्रपॉल (1580) औऱ राहुल द्रविड़ (1575) को पीछे छोड़ा।
Most runs in 4th Inning of a Test match
— (@Shebas_10dulkar) August 24, 2024
1625 - Sachin Tendulkar
1611 - Alastair Cook
1611 - Graeme Smith
1589 -
1580 - S Chanderpaul
1575 - Rahul Dravid
Root Surpassed Chanderpaul/Dravid in Today's match!#ENGvSL
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 5 विकेट बाकी रहते ही हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 358 रन बनाकर पहली पारी में 122 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने वापसी करते हुए 358 रन बनाए।