जो रूट ने अटूट शतक से बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास मे 2 बल्लेबाज ही कर पाए थे ऐसा (Image Source: Google)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक से इतिहास रच दिया। अपने करियर का 31वां शतक जड़ते हुए रूट ने 274 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली।
रूट टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा नाबाद शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह पांचवीं बार है जब रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में नाबाद शतक जड़ा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 नाबाद शतक जड़ने का कारनामा किया था।