जो रूट ने की डॉन ब्रैडमैन के 84 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के 84 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
रूट ने लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन की पारी खेली है। यह कारनामा करने वाले वह टेस्ट इतिहास के दूसरे कप्तान बन गए हैं। रूट ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में क्रमश: 228 और 186 रनों की पारी खेली थी।
Trending
बतौर कप्तान इससे पहले डॉन ब्रैडमैन ने साल 1937 में लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।
Captains with 150+ scores in three consecutive Test matches:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 6, 2021
Sir Don Bradman (Australia, 1937)
JOE ROOT (England, 2021)#INDvENG
ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर
रूट विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ही वॉली हैमंड ने 1928-29 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था। हैमंड ने सिडनी में 251, मेलबर्न में 200 और एडिलेड में 177 रनों की पारी खेली थी।
Players with a 150+ score in three consecutive away Tests:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 6, 2021
Wally Hammond in 1928-29
251 vs AUS at Sydney
200 vs AUS at Melbourne
177 vs AUS at Adelaide
Joe Rootin 2021
228 vs SL at Galle
186 vs SL at Galle
150* vs IND at Chennai (so far)#INDvENG
100वें टेस्ट में कमाल
रूट 100वें टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी।