Joe Root Record: जो रूट एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बनाने के बेहद करीब हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ की नजर अब दो दिग्गजों रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स पर है। मैनचेस्टर टेस्ट में रूट के पास सुनहरा मौका होगा इतिहास रचने का। अगर वह यहां बड़ा कारनामा कर जाते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में उनका कद और भी ऊंचा हो जाएगा।
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज़ और वर्ल्ड नंबर 1 टेस्ट बैटर जो रूट की निगाहें अब मैनचेस्टर टेस्ट में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने पर होंगी। 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में रूट बल्ले से कमाल करते हैं तो दो बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो सकते हैं।
पिछले मैच में लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने इंग्लैंड के लिए दोनों पारियों में टॉप स्कोर किया था। उन्होंने पहली पारी में 199 गेंदों पर 104 रन ठोके थे और दूसरी में भी 40 रन बनाए। इंग्लैंड की 22 रन की जीत में उनका योगदान अहम रहा था।