इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले 14 ओवर में ही 103 रन बना दिए। टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया और बेन डक्केट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिखाया।
हालांकि, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जो रूट को सलाम करेंगे। दरअसल, हुआ ये कि इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। इन खिलाड़ियों में रूट भी थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक बिल्ली के बच्चे को दूध पिलाकर मेला लूट लिया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रूट को एक बिल्ली का बच्चा मैदान पर दिखाई देता है तो वो दरियादिली दिखाते हुए उसके लिए कप में दूध लेकर आते हैं और इस बिल्ली के बच्चे को पिलाते हैं। इस घटना का वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस रूट की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Always thinking of others. @root66 feeding one of the Pindi Cricket Ground’s kittens this morning at practice. pic.twitter.com/zoDyE4sK9f
— Danny Reuben (@dannyreuben) November 30, 2022