Advertisement
Advertisement
Advertisement

जो रूट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 261 रनों की बढ़त

डरबन, 28 दिसम्बर | किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका पर 261

Advertisement
जो रूट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 261 रनों की बढ़त
जो रूट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 261 रनों की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2015 • 12:09 AM

डरबन, 28 दिसम्बर | किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका पर 261 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक जोए रूट 60 और जेम्स टेलर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2015 • 12:09 AM

48 रनों के कुल योग पर कप्तान एलिस्टर कुक (7) और एलेक्स हेल्स (26) का विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को पहली पारी के सर्वोच्च स्कोरर निक कॉम्पटन (49) ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर स्थायित्व प्रदान किया।

Trending

कॉम्पटन हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 116 गेंदों में पांच बाउंड्री लगाने के बाद मोर्ने मोर्केल का शिकार हुए। कॉम्पटन विकेट के पीछे विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए।

इससे पहले, चार विकेट पर 137 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम दिन के पहले ही ओवर में तेंबा बायुमा (10) का विकेट गंवा बैठी।

पहले दिन स्टियान वैन जिल, कप्तान हाशिम अमला (7) और धुरंधर बल्लेबाज डिविलियर्स (49) के तीन अहम विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने बायुमा के रूप में इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई।

मोइन अली ने इसके बाद ज्यां पॉल ड्यूमिनी (2) और काइल एबॉट के रूप में जल्दी-जल्दी दो और विकेट चटका डाले। एबॉट खाता खोले बगैर टेलर के हाथों लपके गए, जबकि ड्यूमिनी का कैच बेन स्टोक्स ने लिया।

इसके बाद नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे डेल स्टेन (17) ने एक छोर संभालकर खड़े रविवार को नाबाद लौटे डीन एल्गर (नाबाद 118) का अच्छा साथ निभाया। स्टेन ने एल्गर के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। 52 गेंदों का सामना करने के बाद स्टेन मोइन अली की गेंद पर क्रिस वोक्स को कैच थमा पवेलियन लौटे।

गेंदबाज डेन पीड (1) और मोर्केल हालांकि जरा भी देर संघर्ष नहीं कर सके और 214 के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम सिमट गई। एल्गर ने इस बीच अपनी नाबाद शतकीय पारी में 246 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का भी जड़ा।

इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और अली ने चार-चार विकेट हासिल किए, जबकि पीड और मोर्केल के रूप में आखिरी के दोनों विकेट स्टुअर्ट फिन ने झटके।

इंग्लैंड ने पहली पारी में कॉम्पटन (85), टेलर (70) और जॉनी बेयरस्टो (41) की बदौलत 303 रन बनाए हैं। कप्तान कुक हालांकि पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे।

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में स्टेन और मोर्केल ने चार-चार विकेट हासिल किए हैं।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement