डरबन, 28 दिसम्बर | किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका पर 261 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक जोए रूट 60 और जेम्स टेलर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
48 रनों के कुल योग पर कप्तान एलिस्टर कुक (7) और एलेक्स हेल्स (26) का विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को पहली पारी के सर्वोच्च स्कोरर निक कॉम्पटन (49) ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर स्थायित्व प्रदान किया।
कॉम्पटन हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 116 गेंदों में पांच बाउंड्री लगाने के बाद मोर्ने मोर्केल का शिकार हुए। कॉम्पटन विकेट के पीछे विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए।