WATCH: जो रूट को अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलना पड़ा भारी, लोगन वैन बीक की गेंद पर गच्चा खाकर ऐसे हुए क्ल (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बुधवार (8 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रूट ने 35 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और लोगन वैन बीक की गेंद पर अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए।
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी का 20वां ओवर लोगन वैन बीक को दिया। वैन बीक ने अपने पहले स्पैल में सिर्फ 4 ओवर में ही 45 रन लुटा दिए थे, लेकिन कप्तान ने उनपर भरोसा जताया जो सही साबित हुआ।
वैन बीक ने ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल डाली, जिसपर जो रूट अपने ट्रेडमार्क शॉट रिवर्स स्कूप खेलने गए। लेकिन दोनों पैरों के बीच से निकलकर गेंद विकेट पर जाकर लगी।