Advertisement

WATCH: जो रूट को अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलना पड़ा भारी, लोगन वैन बीक की गेंद पर गच्चा खाकर ऐसे हुए क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बुधवार (8 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रूट ने 35 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 28 रन

Advertisement
WATCH: जो रूट को अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलना पड़ा भारी, लोगन वैन बीक की गेंद पर गच्चा खाकर ऐसे हुए क्ल
WATCH: जो रूट को अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलना पड़ा भारी, लोगन वैन बीक की गेंद पर गच्चा खाकर ऐसे हुए क्ल (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2023 • 04:49 PM

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बुधवार (8 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रूट ने 35 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और लोगन वैन बीक की गेंद पर अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2023 • 04:49 PM

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी का 20वां ओवर लोगन वैन बीक को दिया। वैन बीक ने अपने पहले स्पैल में सिर्फ 4 ओवर में ही 45 रन लुटा दिए थे, लेकिन कप्तान ने उनपर भरोसा जताया जो सही साबित हुआ।  

Trending

वैन बीक ने ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल डाली, जिसपर जो रूट अपने ट्रेडमार्क शॉट रिवर्स स्‍कूप खेलने गए। लेकिन दोनों पैरों के बीच से निकलकर गेंद विकेट पर जाकर लगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें कि इससे पहले खेली गई 5 पारियों में जो रूट ने कुल 29 रन बनाए थे। नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें ठीक शुरूआत तो मिली लेकिन उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके। वर्ल्ड कप की शुरूआत में रूट ने न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला नहीं चला। रूट ने इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में 27 की औसत से सिर्फ 216 रन बनाए हैं। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड को 48 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रूट ने डेविड मलान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी की।

Advertisement

Advertisement