Advertisement
Advertisement
Advertisement

वीडियो: जो रूट ने जीता दिल, हार से निराश डेरिल मिचेल की और दौड़े और थमा दिया स्टंप

इंग्लैंड की टीम ने भले ही न्यूजीलैंड को 3-0 से सीरीज हरा दी हो लेकिन, कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने 3 मैचों में 107.6 की औसत से 538 रन बनाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 28, 2022 • 17:08 PM
Cricket Image for वीडियो: जो रूट ने जीता दिल, हार से निराश डेरिल मिचेल की और दौड़े और थमा दिया स्टंप
Cricket Image for वीडियो: जो रूट ने जीता दिल, हार से निराश डेरिल मिचेल की और दौड़े और थमा दिया स्टंप (Joe Root Heartwarming gesture)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने दिल जीत लिया है। जो रूट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद, स्टंप्स की ओर तेजी से दौड़ लगाते हैं एक स्टंप को उखाड़ते हैं और उसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल को सौंप देते हैं। डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने इस सीरीज में दोनों पक्षों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की थी।

कीवी ऑलराउंडर ने तीनों टेस्ट मैचों की इस सीरीज में प्रत्येक मैच में शतक लगाया। डेरिल मिचेल ने इस सीरीज में 107.6 की औसत से 538 रन बनाए और उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। डेरिल मिचेल को स्टंप देने वाले रूट के दिल छू लेने वाले इस गेस्चर से फैंस काफी खुश हैं।

Trending


बता दें कि बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुल्लम के कोच बनते ही इंग्लैंड टीम की कायापलट हो गई है। एक साल से अधिक समय तक कोई भी टेस्ट सीरीज ना जीतने के बाद अब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स युग में न्यूजीलैंड को 3-0 से सीरीज में शिकस्त दी है। 

यह भी पढ़ें: जंगली जानवरों की तरह लड़ते दिखे इंग्लिश फैंस, क्रिकेट को किया शर्मसार, देखें वीडियो

यह कोई आम सीरीज जीत नहीं थी, यह स्टोक्स एंड कंपनी की ओर से दुनिया को एक संदेश था कि अब वो हदपार एग्रेसिव क्रिकेट खेलने वाले हैं। तीनों ही टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम ने 275 से ज्यादा रनों को चेज करके मुकाबले जीते हैं। वहीं इंग्लिश बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो ने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक से रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement