जो रूट ने रचा इतिहास, 122 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में 64 रन बनाने वाले रूट ने दूसरी पारी में भी
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में 64 रन बनाने वाले रूट ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है।
रूट ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। इंग्लैंड ने 1899 ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला था और अब तक कुल 63 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली बार ऐसा हुआ है।
Trending
रूट की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाए और 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
Joe Root is the first England captain to score twin fifties in a Test match at the Trent Bridge.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) August 7, 2021
This is England's 63rd Test here since 1899.#ENGvsIND #INDvsENG #ENGvIND #INDvENG
बता दें कि पहली पारी के दौरान रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा था।