रनमशीन जो रूट ने 28वां शतक ठोककर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के इकलौते क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 142 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 142 रनों की पारी खेली। रूट के करियर का 28वां टेस्ट शतक है, इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ 25 टेस्ट में यह उनका नौंवा शतक था। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा। इन सभी ने भारत के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक जड़े हैं।