रनमशीन जो रूट ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के इकलौते क्रिकेटर बने
India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 142 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की
India vs England: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 142 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 142 रनों की पारी खेली। रूट के करियर का 28वां टेस्ट शतक है, इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
Trending
जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ 25 टेस्ट में यह उनका नौंवा शतक था। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और स्टीव स्मिथ को पछाड़ा। इन सभी ने भारत के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक जड़े हैं।
इंग्लैंड के इकलौते खिलाड़ी
साल 2021 की शुरूआत से अभी तक रूट 11 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। जिसमें उन्होंने 2021 में 6 शतक और 2022 में अब तक 5 शतक जड़े हैं। रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो अलग-अलग सालों में 5-5 शतक जड़े हैं।
What a player!#ENGvIND #IndianCricket #TeamIndia #JoeRoot #England pic.twitter.com/lkY69qatVZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 5, 2022
भारत के खिलाफ 700 रन
रूट भारत-इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सीरीज में रूट ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की 9 पारियों में 105.28 की औसत से 737 रन बनाए। जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 180 रन रहा।
इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम है। उन्होंने 1990 में 3 मैचों की सीरीज में 125 की औसत से 752 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया था। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 333 रन था।
मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत द्वारा मिले 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 76.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 145 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी।