इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) शुक्रवार को अपने 100वें टेस्ट के लिए यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में उतरे। रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। रूट चेन्नई टेस्ट से पहले 99 मैचों में 8249 रन बना चुके हैं। इसमें 19 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रूट की उम्र 30 साल 37 दिन है। टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 28 साल 353 दिनों की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था।
कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 161 टेस्ट खेले। इसके बाद भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने साल 2002 में 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
100 tests at a age of 30 @benstokes38
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #engvind #eng #englandcricket #joeroot #benstokes pic.twitter.com/PHrnSo0e3Y