जो रूट ने 100वें टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) शुक्रवार को अपने 100वें टेस्ट के लिए यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में उतरे। रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर...
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) शुक्रवार को अपने 100वें टेस्ट के लिए यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में उतरे। रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। रूट चेन्नई टेस्ट से पहले 99 मैचों में 8249 रन बना चुके हैं। इसमें 19 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रूट की उम्र 30 साल 37 दिन है। टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 28 साल 353 दिनों की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था।
Trending
कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 161 टेस्ट खेले। इसके बाद भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने साल 2002 में 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
100 tests at a age of 30 @benstokes38
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #engvind #eng #englandcricket #joeroot #benstokes pic.twitter.com/PHrnSo0e3Y
सचिन ने साल 2013 में अपने करियर का 200वां टेस्ट भी खेला था। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर हैं। सचिन 2013 में ही रिटायर हुए थे।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
जो रूट विदेशी धरती पर पहला, 50वां और 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ विदर्भ में खेले गए मुकाबले टेस्ट में डेब्यू किया था।
Playing 1st and 100th Test match in the same visiting country:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 5, 2021
Kapil Dev in Pakistan
Carl Hooper in India
Joe Root in India
Root is the only player whose 1st, 50th and 100th Test are in the same visiting country.#INDvENG
खास लिस्ट में हुए शामिल
रूट विदेशी धरती पर पहला और 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव और कार्ल हूपर के करियर में ऐसा हुआ था। कपिल ने अपना पहला और 100वां टेस्ट पाकिस्तान और कार्ल हूपर ने भारत में खेला था।