India vs England ODI Series: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल भारत-इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है,जो 1-1 की बराबरी पर है और दो टेस्ट अभी खेले जाने बाकी है। इसके बाद पांच टी-20 औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी।
टेस्ट सीरीज के समापन के बाद 12 से 20 मार्च के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 23 से 28 मार्च तक तीन मैच की वनडे सीरीज होगी। रूट को टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली है और वनडे टीम में भी उन्हें जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, “ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत टेस्ट कप्तान जो रूट को आराम दिया जाना तय है। इसके अलावा ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) को भी आराम दिया जाएगा।”