भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने बुधवार को बल्लेबाजों की जाता रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को नुकसान हुआ है।
कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 11 औ दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे।
वहीं इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान जो रूट (Joe Root) रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज से पहले रूट पांचवें पायेदान पर थे। भारत के खिलाप पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 218 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 40 रन।
नवंबर 2017 के बाद रूट रैकिंग में पहली बार कोहली से आगे निकले हैं। इंग्लिश कप्तान शानदार फॉर्म हैं और इस साल खेले गए 3 टेस्ट में 684 रन बना चुके हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं।