जो रूट इतिहास रचने से 30 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में 1 बल्लेबाज ने ही बनाया है ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
New Zealand vs England 3rd Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के पास शनिवार (14 दिसंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता दें कि पहले दो मुकाबलों में रूट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा और चार पारियों में उन्होंने 132 रन बनाए, जिसमे एक शतक भी शामिल है।
13000 टेस्ट रन
रूट को 13000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 114 रनों की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े को छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने अभी तक केले गए 151 टेस्ट मैच की 276 पारियों में 12886 रन बनाए हैं।