Advertisement

जो रूट इतिहास रचने से 30 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में 1 बल्लेबाज ने ही बनाया है ये रिकॉर्ड

New Zealand vs England 3rd Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के पास शनिवार (14 दिसंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता

Advertisement
जो रूट इतिहास रचने से 30 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में 1 बल्लेबाज ने ही बनाया है ये रिकॉर्ड
जो रूट इतिहास रचने से 30 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में 1 बल्लेबाज ने ही बनाया है ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 10, 2024 • 02:34 PM

New Zealand vs England 3rd Test: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के पास शनिवार (14 दिसंबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता दें कि पहले दो मुकाबलों में रूट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा और चार पारियों में उन्होंने 132 रन बनाए, जिसमे एक शतक भी शामिल है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 10, 2024 • 02:34 PM

13000 टेस्ट रन

Trending

रूट को 13000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 114 रनों की दरकार है। अगर वह इस आंकड़े को छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने अभी तक केले गए 151 टेस्ट मैच की 276 पारियों में 12886 रन बनाए हैं। 

राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका

रूट अगर इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। फिलहाल दोनों खिलाड़ी 36-36  शतक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग औऱ कुमार संगाकारा ही हैं। 

पोंटिंग की बराबरी 

रूट ने साल 2024 में खेले गए 16 टेस्ट मैच की 29 पारियों में 56.33 की औसत से 1470 रन बनाए हैं। 30 रन बनाते ही रूट 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने दो बार एक साल में 1500 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का कमाल किया है। पोंटिंग ने 2003 और 2005 में 1500 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए थे। वहीं रूट ने 2021 में 1708 रन बनाए थे। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच

रूट अगर 4 कैच पकड़ते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 210 कैच लपके हैं, वहीं रूट अभी तक 207 कैच पकड़े हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर तीन मैंचों की सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 

Advertisement

Advertisement