Advertisement

जो रूट इतिहास रचने से 223 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना है ये महारिकॉर्ड

New Zealand vs England 2nd Test: न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root Test Record) के पास कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने काम का

Advertisement
जो रूट इतिहास रचने से 223 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना है य
जो रूट इतिहास रचने से 223 रन दूर, 147 साल के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना है य (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2024 • 01:18 PM

New Zealand vs England 2nd Test: न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट (Joe Root Test Record) के पास कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने काम का होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से खेला जाएगा। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में रूट का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2024 • 01:18 PM

13000 टेस्ट रन

Trending

रूट अगर इस मैच में 223 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 13000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने 150 टेस्ट की 274  पारियों में 1277  रन बनाए हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस औऱ राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है। 

द्रविड़ की बराबरी करने का मौका

रूट अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। रूट ने अभी तक इस क्रिकेट में 35 शतक लगाए हैं, वहीं द्रविड़ के नाम 36 शतक दर्ज हैं। 

100 पचास प्लस स्कोर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रूट अगर एक अर्धशतक भी जड़ लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में 100 पचास प्लस स्करो बनाएंगे। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 35 शतक औऱ 64 अर्धशतक जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा अभी तक सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस औऱ रिकी पोंटिंग ने ही यह कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement