Joe Root इतिहास रचन से सिर्फ 27 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा, पाकिस्तान टेस्ट में (Image Source: AFP)
Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सोमवार 7 अक्टूबर से मुल्तान में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन
रूट अगर इस मैच में 71 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने अभी तक 146 टेस्ट मैच की 267 पारियों में 12402 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उनके पास एलिस्टर कुक को पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम 161 टेस्ट की 291 पारियों में 12472 रन बनाए।