जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान, एक साथ तोड़ा वॉन औऱ कुक का रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन 63 रन के अंदर 8 खिलाड़ी आउट हो गए।
भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी की हार झेलनी पड़ी।
Trending
इसके साथ ही जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में यह इंग्लैंड की 27वीं टेस्ट जीत है। इस मामले में उन्होंने माइकल वॉन का रिकॉर्ड को तोड़ा। वॉन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 26 टेस्ट जीते थे।
Most Test wins as English captain :
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) August 28, 2021
27* - Joe Root
26 - Michael Vaughan
24 - Alastair Cook
24 - Andrew Strauss
English captains to defeat India most times in Tests :
6* - Joe Root
5 - Alastair Cook
4 - Andrew Strauss#ENGvsIND
इसके अलावा वह वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुआई में इंग्लैंड ने भारत को छठी बार टेस्ट मैच हराया है। यह रिकॉर्ड पहले एलिस्टर कुक के नाम था, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट में भारत को मात दी थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।