जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यागा 50 प्लस स्कोर जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा (Image Source: AFP)
India vs England 2nd ODI: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने रविवार (9 फरवरी) को भारत के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे रूट ने 72 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रूट ने खास रिकॉर्ड बना दिया। रूट इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने अभी तक 173 वनडे मैच की 162 पारियों में 56 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें 40 अर्धशतक और 16 शतक जड़े हैं।
इस लिस्ट में रूट ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 225 वनडे मैच की 207 पारियों मे 55 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें 42 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं।