Ashes 2025-26: Joe Root इतिहास रचने से 15 रन दूर, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास शुक्रवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 379 मैच की 499 पारियों में 21985 रन बनाए हैं। अगर वह 15 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।
फिलहाल सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज ही यह मुकाम हासिल कर पाए।