Advertisement

जो रूट इतिहास रचने की दहलीज पर, ऐसा करते ही तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल का महारिकॉर्ड

Joe Root: इंग्लैड और श्रीलंका के बीच बुधवार (21 अगस्त) से  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस...

Advertisement
जो रूट इतिहास रचने की दहलीज पर, ऐसा करते ही तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
जो रूट इतिहास रचने की दहलीज पर, ऐसा करते ही तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल का महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2024 • 11:01 AM

Joe Root: इंग्लैड और श्रीलंका के बीच बुधवार (21 अगस्त) से  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2024 • 11:01 AM

क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका

Trending

रूट अगर इस मैच में 152 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 346 मैच की 451 पारियों में 19442 रन बनाए हैं। वहीं गेल के नाम 483 मैच की 551 पारियों में 19593 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

रूट अगर इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 33 शतक लगाए हैं। 

द्रविड़-बॉर्डर से निकल सकते हैं आगे

एक अर्धशतक जड़ते ही टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, एलन बॉर्डर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल तीनों खिलाड़ी 63 अर्धशतक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर (68) और शिवनारायण चंद्रपॉल (66) ही उनसे आगे हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप को टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं हैरी ब्रूक को उपृकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट,हैरी ब्रुक,जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन,मैथ्यू पॉट्स,मार्क वुड,शोएब बशीर
 

Advertisement

Advertisement