Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए इयोन मोर्गन के इंग्लैंड टीम से बाहर होने वाले बयान पर जो रूट ने कही बड़ी बात

डाम्बुला, 12 अक्टूबर (CRIICKETNMORE)| इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन एक शानदार कप्तान हैं और उन्हें अपने आप को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। 

Advertisement
Joe Root and Eoin Morgan
Joe Root and Eoin Morgan (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 12, 2018 • 11:56 PM

डाम्बुला, 12 अक्टूबर (CRIICKETNMORE)| इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन एक शानदार कप्तान हैं और उन्हें अपने आप को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 12, 2018 • 11:56 PM

मोर्गन ने हाल ही में कहा था कि अगर उनके बाहर जाने से टीम को अगले साल होने वाले विश्व कप में फायदा होता है तो वह अपने आप को बाहर करने के लिए तैयार हैं। 

Trending

मोर्गन ने हाल ही में टीम में सकारात्मक बदलाव लाया है और वनडे में टीम को नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचा दिया है। 

बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा, "मेरा मानना है कि उनके मैदान पर रहने से काफी फायदा होता है।"ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

रूट से जब मोर्गन के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इससे हैरान नहीं हुआ। अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि वह टीम में काफी योगदान देते हैं, लेकिन जब उनका यह बयान आया तो मैं इससे हैरान नहीं था। वह इसी तरह के इंसान हैं।"

रूट ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो उनका मैदान पर होना टीम को मजबूत बनाता है।"

मोर्गन ने 2015 विश्व कप के बाद टीम की कमान संभाली थी। इंग्लैंड का पिछले विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन मोर्गन के कप्तान बनने के बाद से टीम में काफी बदलाव आए हैं।

Advertisement

Advertisement