INDvENG: भारत के लिए कैसा विकेट तैयार करेगा इंग्लैंड?, 'शर्मनाक हार' के बाद जो रूट ने दिया जवाब
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से 10 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने इस हार के बाद बड़ा बयान दिया है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से 10 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में स्पिनरों का बोलबाला रहा और मोटेरा के टर्निंग ट्रैक पर अग्रेंज बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने इस हार के बाद बड़ा बयान दिया है।
जो रूट ने कहा, 'हम वास्तव में काफी अच्छे विकेट तैयार करने जा रहे हैं जब भारत इंग्लैंड दौरे पर होगा। अगर हम एक टीम के रूप में विकसित होना चाहते हैं और दुनिया में हर जगह अच्छा करना चाहते हैं तो हमें लगातार बड़े स्कोर बनाने की आदत डालनी होगी। हमें अच्छी सतहों पर गेंदबाजी करने और 20 विकेट लेने के तरीके खोजने की आदत डालनी होगी। मुझे लगता है कि ऐसे ही आप एक अच्छी टीम बना सकते हैं।'
Trending
जो रूट ने आगे कहा, 'जब आप इंग्लैंड में होते हैं तो मौसम कभी-कभी चीजों को तय कर सकता है। आप तब भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस गर्मी में हम जो एक चीज करने जा रहे हैं, वह है अच्छे विकेट तैयार करना और मुझे ऐसा लग रहा है कि Dukes बॉल के साथ हमारे सीमर्स हमेशा विकेट लेने के तरीके खोज लेंगे।'
Joe Root And Virat Kohli On Motera's Pitch @root66 @imVkohli
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #pinkballtest #motera #ahmedabad #testcricket #daynighttest #joeroot #viratkohli pic.twitter.com/gwvYqH7QD4
WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आई टीम इंडिया: इंग्लैंड पर मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है। भारत को फाइनल मुकाबले में क्वलीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच को हारना नहीं है। अगर भारत की टीम इंग्लैंड से चौथा टेस्ट मैच हार जाती है तो फिर न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वलीफाई कर जाएगी।