Joe Root (Twitter)
लंदन, 29 जून| इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपनी पत्नी के पास रहना है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूट की गैर मौजूदगी में आलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे। स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे।
जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा होगा तो उसी समय रूट की पत्नी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली होंगी। ऐसे में रूट पत्नी के साथ रहेंगे।
इसके बाद टीम से जुड़ने से पहले उन्हें कोविड 19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा और अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा।