Joe Root सबसे तेज और सबसे धीरे 13000 टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर बने, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Cricketnmore)
England vs Zimbabwe Only Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 13000 Test Runs) जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ी स्कोर बनाने में नाकाम रहे औऱ 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन अपनी पारी के दौरान 28वां रन बनाते ही रूट ने इतिहास रच दिया।
148 साल में पहली बार हुआ ऐसा
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 148 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले दुनिया के चार बल्लेबाजों नें ही यह मुकाम हासिल किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस,रिकी पोंटिंग औऱ राहुल द्रविड़ का नाम शुमार है। रूट के अब 153 टेस्ट की 279 पारियों में 13006 रन हो गए हैं।