लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को संकट से निकाला। इसके अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास से अधिक स्कोर बनाने के मामलें में 5वें स्थान पर आ गए है। वहीं एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा सर्वाधिक इंटरनेशनल रन (सभी प्रारूप) बनाने के मामले में रुट ने क्रिस गेल को पछाड़ दिया है।
रूट ने 84 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 65वां अर्धशतक जड़ दिया। रूट ने सबसे ज्यादा पचास से अधिक स्कोर बनाने के मामलें में कैरेबियाई दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रूट 48 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रूट अब 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए केवल 400 रनों की जरूरत है। वह केवल विराट कोहली से पीछे हैं जो सबसे ज्यादा (26,942 रनों के साथ टॉप पर हैं) रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज