2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ गरजा रूट का बल्ला, अर्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज के इन दो दिग्गजों को पछाड़ा
लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया।
लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को संकट से निकाला। इसके अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास से अधिक स्कोर बनाने के मामलें में 5वें स्थान पर आ गए है। वहीं एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा सर्वाधिक इंटरनेशनल रन (सभी प्रारूप) बनाने के मामले में रुट ने क्रिस गेल को पछाड़ दिया है।
रूट ने 84 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 65वां अर्धशतक जड़ दिया। रूट ने सबसे ज्यादा पचास से अधिक स्कोर बनाने के मामलें में कैरेबियाई दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रूट 48 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रूट अब 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए केवल 400 रनों की जरूरत है। वह केवल विराट कोहली से पीछे हैं जो सबसे ज्यादा (26,942 रनों के साथ टॉप पर हैं) रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।
Trending
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 329 टेस्ट पारियों में 119 पचास से अधिक स्कोर
जैक्स कैलिस - 280 टेस्ट पारियों में 103 पचास से अधिक स्कोर
रिकी पोंटिंग - 287 टेस्ट पारियों में 103 पचास से अधिक स्कोर
राहुल द्रविड़ - 286 टेस्ट पारियों में 99 पचास से अधिक स्कोर
जो रूट - 264 टेस्ट पारियों में 97 पचास से अधिक स्कोर
शिवनारायण चंद्रपॉल - 280 टेस्ट पारियों में 96 पचास से अधिक स्कोर
एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज (सभी प्रारूप)
विराट कोहली- 591 इंटरनेशनल पारियों में 26942 रन
जो रूट- 453 इंटरनेशनल पारियों में 19600 रन
क्रिस गेल - 551 इंटरनेशनल पारियों में 19593 रन
रोहित शर्मा - 509 इंटरनेशनल पारियों में 19234 रन
केन विलमसन - 423 इंटरनेशनल पारियों में 18128 रन
स्टीव स्मिथ - 392 इंटरनेशनल पारियों में 16225 रन
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।