भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय फैंस में डर का माहौल था क्योंकि इंग्लैंड के हाथों में 9 विकेट थे और उन्हें 332 रन और बनाने थे। इंग्लैंड ने हर बार की तरह इस बार भी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी शुरू की और पहले एक घंटे में तेजी से रन बनाते हुए सिर्फ एक विकेट गंवाया लेकिन आखिरी एक घंटे में इंग्लैंड ने काफी लापरवाही दिखाई और 5 विकेट गंवा दिए।
इंग्लैंड को अगर किसी बल्लेबाज के आउट होने से सबसे बड़ा झटका लगा तो वो जो रूट थे क्योंकि वो इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे और उन्होंने जिस तरह से दूसरी पारी की शुरुआत की वो काफी खतरनाक नजर आ रहे थे। रूट 9 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन बना चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो भारतीय गेंदबाजों को बिल्कुल सेटल नहीं होने देंगे लेकिन 10वीं गेंद पर उन्होंने ऐसी गलती कर दी जो इंग्लैंड को बड़ा झटका दे गई।
रूट ने भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर अटैक करने की कोशिश की मगर उनकी ये कोशिश बुरी तरह से विफल रही और वो हवाई शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट फेंक गए। जैसे ही उनके बल्ले से ये शॉट मिसटाइम हुआ उन्हें पता चल गया था कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी। रूट के इस खराब शॉट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Captain Rohit Sharma ..
— (@Cr7_Sid30) February 5, 2024
ASHWIN GETS ROOT....!!!!!
499th Test wicket for the legend Ashwin. #INDvsENG pic.twitter.com/UOrciVtCvf