मिशेल स्टार्क से निपटने के लिए इंग्लैंड का होमवर्क पूरा हो चुका है, जो रूट ने दिया ऐसा बयान
10 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान जोए रूट का कहना है कि उनकी टीम आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से निपटने के लिए अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है। पांच बार की विश्व विजेता आस्ट्रेलिया...
10 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान जोए रूट का कहना है कि उनकी टीम आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से निपटने के लिए अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है। पांच बार की विश्व विजेता आस्ट्रेलिया गुरुवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी।
इंग्लैंड को सबसे ज्यादा खतरा विपक्षी टीम के गेंदबाज स्टार्क से होगा, जो टूर्नामेंट के नौ मैचों में अब तक 26 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा पैट कमिंस और जैसन बेहरनडॉर्फ ने भी क्रमश : 13 और नौ विकेट चटकाए हैं।
रूट ने कहा, "उन्होंने पिछले मैचों में नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। यह समझने वाली बात है कि अगर शुरुआत में गेंद स्विंग करती है तो काफी खतरनाक होंगे। अगर हम इससे निपटते हैं और अच्छी शुरुआत करते हैं तो हम खुद को एक अच्छा मौका देते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह लेफ्ट आर्म एंगल कुछ ऐसा है जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावी रहा है और उन्होंने इसका अच्छे से इस्तेमाल किया है। लेकिन हमने भी देखा है कि अगर वह सही से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो हम भी अच्छे स्कोर बना सकते हैं।"
रूट ने कहा, "खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान और पिछले मैच में भी कई सारे बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया है। इस बारे में बहुत बात की जाएगी और इसके साथ ही उन पर भी दबाव होता है। यह दबाव दोनों तरफ होता है।"
Trending