Cricket Image for ENG vs IND: भारत के खिलाफ मिली हार से टूटा जो रूट का दिल, कहा- पारी में ढेर हो जान (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने स्वीकार किया है कि यह हार काफी निराशाजनक है और इसे पचा पाना उनके लिए काफी कठिन है।
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने अर्धशतक जड़े थे और टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी लेकिन इनके आउट होने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था।
डेली मेल के हवाले से रूट ने कहा, "यह काफी निराशाजनक है, विशेषकर ऐसे अवसर में जहां हमारे पास जीतने का मौका था। पारी में ढेर हो जाने को स्वीकार कर पाना कठिन है। लेकिन हमें देखना होगा कि किस तरह हमने लॉर्ड्स से सीख लेते हुए हेडिंग्ले में वापसी की थी। हम ऐसा ही ओल्ड ट्रेफोर्ड में भी करेंगे।"