Jofra Archer ने ऑलराउंडर खेल पर रचा इतिहास, 30 साल बाद बना ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England Adelaide Test: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। आर्चर ने पहले गेंदबाजी में 20.2 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में 105 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का जड़ा।
आर्चर के इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है औऱ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2017 के बाद उन्होंने पहली बार अर्धशतक जड़ा है। आर्चर 1995 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डैरेन गॉफ के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले इंग्लैंड के वह कुल 12वें खिलाड़ी बने हैं।