Jofra Archer Big Bash League (Google Search)
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुद को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2020-21 से बाहर करने के संकेत दिए हैं। आर्चर ने कहा कि मौजूदा साल में वह लंबे समय बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं आगे भी रहेंगे। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ कुछ समाया बिताना चाहते हैं। 25 साल के आर्चर बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं औऱ 28 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं।
आर्चर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचेगें।
आर्चर ने कहा की उन्होंने फरवरी से अपने परिवार को नहीं देखा है और दिसंबर ही ऐसा समय है जब वह उनके साथ समय बिता सकते हैं।