जोफ्रा आर्चर ने दिए बिग बैश लीग 2020-21 से बाहर होने के संकेत,बोले फरवरी से परिवार से नहीं मिला
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुद को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2020-21 से बाहर करने के संकेत दिए हैं। आर्चर ने कहा कि मौजूदा साल में वह लंबे समय बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं आगे भी रहेंगे।
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुद को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2020-21 से बाहर करने के संकेत दिए हैं। आर्चर ने कहा कि मौजूदा साल में वह लंबे समय बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं आगे भी रहेंगे। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ कुछ समाया बिताना चाहते हैं। 25 साल के आर्चर बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं औऱ 28 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं।
आर्चर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचेगें।
Trending
आर्चर ने कहा की उन्होंने फरवरी से अपने परिवार को नहीं देखा है और दिसंबर ही ऐसा समय है जब वह उनके साथ समय बिता सकते हैं।
आर्चर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “ बायो-सिक्योर बबल मानसिक तौर पर चुनौतीपूर्ण है। मैंने अपने परिवार को फरवरी से नहीं देखा है। अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल होगा और उम्मीद है कि हम साउथ अफ्रीका भी जा रहे हैं। बाकी बचे साल में मेरे पास दिसंबर में ही कुछ हफ्ते का समय मेरे पास होगा। मैं अपनी होबार्ट टीम से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने असली परिवार के साथ भी कुछ अच्छा समय बिताने का जरूरत है।”
बीबीएल 2020-21 की शुरूआत 3 दिसंबर को होगी और होबार्ट हरिकेंस की टीम अपना पहला मैच 4 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।