Jofra Archer (Twitter)
लंदन, 15 अक्टूबर | इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का मानना है कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर दो वर्ल्ड कप जीतने का इतिहास रच सकती है। इंग्लैंड ने इसी साल अपने घर में न्यूजीलैंड को नाटकीय अंदाज में फाइनल में मात दे पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
आर्चर ने अंग्रेजी अखबार 'द टैलीग्राफ' से कहा, "उम्मीद है कि हम अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकें। हम टेस्ट चैम्पियनशिप में रैकिंग में आगे जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम इतिहास रच सकते हैं। हमने इसकी शुरुआत कर दी है।"
तेज गेंदबाज ने कहा, "उम्मीद है कि हम एक के बाद एक वर्ल्ड कप जीत सकेंगे। कौन कह सकता है कि हम ऐसा नहीं कर सकते। हमारी टीम में हर कोई लगभग एक ही उम्र का है। हम काफी वर्षो तक एक साथ रहेंगे।"