राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन अंत में आर्चर की छोटी लेकिन तेज पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
आर्चर ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें दो जबरदस्त छक्के शामिल थे। वह 19वें ओवर में क्रीज पर आए और आते ही बड़े शॉट खेलकर राजस्थान को 150 के पार ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने उन्हें 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शानदार गेंद फेंकी, जो सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर टकराई और गिल्लियां हवा में बिखर गईं और स्टंप उखाड़ फेंके। इस विकेट के साथ राजस्थान का नौवां विकेट गिरा और टीम ने 20 ओवर में 151/9 का स्कोर बनाया।
देखिए VIDEO:
mdash; kuchnahi12312345678 (kuchnahi1269083) March 26, 2025