इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चोट के बाद मैदान पर वापसी कर ली है। आर्चर पूरी तरह से ठीक होकर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। केंट के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का रौद्र रूप देखने को मिला।
जोफ्रा आर्चर पुरानी लय में ही गेंदबाजी करते हुए नजर आए वहीं मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज जैक लैनिंग की हालत ही खराब हो गई। जोफ्रा आर्चर की तेजी से आती गेंद को लैनिंग खेलने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आए और खुदको बचाते हुए घुटने पर बैठ गए।
Well, @JofraArcher certainly kept Jack Leaning on his toes#LVCountyChamp pic.twitter.com/9pEBWnLebH
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 13, 2021
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने काउंटी चैंपियनशिप के अपने पहले ही मैच में अपनी धारधार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। आर्च ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए। आर्चर के खाते में जॉक क्राउली और केंट के कप्तान बेल ड्रूमंड का विकेट आया।