Advertisement

IPL 2021: चोट के कारण जोफ्रा आर्चर IPL के शुरुआती चार मुकाबलों से रह सकते है बाहर, राजस्थान रॉयल्स को खिलाड़ी के ठीक होने का इंतजार

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से उबरने के कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आर्चर अंगुली में सर्जरी के कारण राजस्थान के लिए कम से...

Advertisement
Cricket Image for Jofra Archer May Remain Out Of Ipls Opening Four Matches Due To Injury In Ipl 2021
Cricket Image for Jofra Archer May Remain Out Of Ipls Opening Four Matches Due To Injury In Ipl 2021 (Jofra Archer (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 31, 2021 • 07:57 PM

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से उबरने के कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आर्चर अंगुली में सर्जरी के कारण राजस्थान के लिए कम से कम शुरुआती चार मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे।

IANS News
By IANS News
March 31, 2021 • 07:57 PM

आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है। राजस्थान का इस सत्र में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 12 अप्रैल को मुंबई में होगा। राजस्थान को फिलहाल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से आर्चर की वापसी को लेकर अपडेट का इंतजार है। लेकिन ऐसा समझा जाता है कि फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि आर्चर उनके लिए कम से कम पहले चार मैचों में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Trending

बुधवार को ईसीबी ने बताया कि आर्चर की सफल सर्जरी हुई है और वह दो सप्ताह तक रिहेबिलिटेशन में रहेंगे। ट्रेनिंग से पहले विशेषज्ञ उनकी स्थिति की जांच करेंगे। आर्चर के आईपीएल से जुड़ने पर ईसीबी ने बताया कि अभी किसी भी बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी और कोई भी फैसला तब ही लिया जा सकेगा, जब आर्चर को गेंदबाजी करने के लिए मंजूरी दी जाएगी।

भारत के साथ टी20 सीरीज के तुरंत बाद आर्चर अपनी चोट के कारण इंग्लैंड लौट गए थे। राजस्थान का पंजाब किंग्स के बाद 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और 22 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होगा।

Advertisement

Advertisement