IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर की रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जॉर्डन को साइन किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 63वें मुकाबले में जॉर्डन मुंबई इंडियंस के लिए विलेन साबित हुए। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने कोटे के 4 ओवर में 50 रन लुटाकर एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसी बीच मार्कस स्टोइनिस ने उनके आखिरी ओवर में 24 रन लूटे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों जॉर्डन को खरीदकर मुंबई इंडियंस ने बड़ी गलती कर दी है।
दरअसल, आईपीएल में क्रिस जॉर्डन का इतिहास अब तक कुछ खास नहीं रहा है। यह इंग्लिश खिलाड़ी अब तक इस कैश रिच लीग में चार टीमों का हिस्सा रह चुका है। सबसे पहले साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस जॉर्डन पर दांव खेला था। इस सीजन जॉर्डन ने आरसीबी के लिए 9 मैचों में 11 विकेट झटके, लेकिन इस दौरान वह रन मशीन बने रहे और उन्होंने 9.21 की इकोमॉनी से खूब रन खर्चे।
Chris Jordan! #IPL2023 #LSGvMI #MumbaiIndians #CSK #RCB #MSDhoni #RohitSharma #ViratKohli #ChrisJordan pic.twitter.com/qUYO0mpEPv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 17, 2023
इसके बाद वह साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने जहां उन्हें ज्यादातर समय बेंच गर्म करना पड़ा। साल 2020 में पंजाब किंग्स ने जॉर्डन पर बड़ा दांव खेला और 3 करोड़ रुपये चुकाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया, लेकिन यहां पंजाब की टीम को जॉर्डन की तरफ से निराशा ही हाथ लगी क्योंकि वह टीम के लिए 9 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही झटक सके। इस साल भी उनका इकोनॉमी 9.65 का रहा। इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने।