Advertisement

'माइकल वॉन को नहीं पता कि मुझे क्या झकझोरता है', जोफ्रा आर्चर हुए भावुक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बीते दिनों जोफ्रा आर्चर की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने अब माइकल वॉन समेत उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Jofra Archer Slams Former England Cricketer Michael Vaughan
Cricket Image for Jofra Archer Slams Former England Cricketer Michael Vaughan (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 11, 2021 • 03:45 PM

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बीते दिनों जोफ्रा आर्चर की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज ने अब माइकल वॉन समेत उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। आर्चर ने इस तथ्य के साथ अपनी नाराजगी व्यक्त की है कि जब कोई भी खिलाड़ी थोड़ा सा डल हो जाता है तो फिर उसकी आलोचना होने लगती है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 11, 2021 • 03:45 PM

डेली मेल के लिए प्रकाशित एक लेख में जोफ्रा आर्चर ने माइकल वॉन पर निशाना साधते हुए लिखा, 'वह प्रतिबद्ध नहीं है या वह अच्छा नहीं है’ऐसे कमेंट आपको तब सुनने को मिलते हैं जैसे ही आप 110 प्रतिशत नहीं दिखाई देते हैं। मुझे यह काफी कष्टप्रद लगता है कि कैसे लोग कुछ पढ़ते हैं और अपनी राय बनाते हैं।'

Trending

जोफ्रा आर्चर ने आगे लिखा, 'मैंने माइकल वॉन का एक लेख देखा, जिसमें उन्होंने लिखा था अगर जोफ्रा टेस्ट क्रिकेट से प्यार नहीं करता, तो इंग्लैंड को यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों है। हमारी आपस में क्रिकेट को लेकर कभी कोई बातचीत नहीं हुई, इसलिए मुझे यह थोड़ा अजीब लगा। वह नहीं जानते कि मुझे क्या झकझोरता है। वह नहीं जानते कि मेरे अंदर क्या चल रहा है।'

जोफ्रा आर्चर ने लिखा, 'सभी को कहीं न कहीं से शुरुआत करनी चाहिए, और मैं अभी टेस्ट क्रिकेट में नया हूं। मैं अपना रास्ता बना रहा हूं, इंग्लैंड के सेट अप में दो महान गेंदबाजों की तरह ही जैसा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड किया था। मैं अब तक 31 के गेंदबाजी औसत से खुश हूं क्योंकि मैं बेहतर हो सकता हूं।'

Advertisement

Advertisement