Advertisement

जोफ्रा आर्चर ने 2 टेस्ट में लिया 1 विकेट, फिर इंंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कह दी बड़ी बात

लंदन, 3 दिसम्बर | इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर वापसी करेंगे। इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 03, 2019 • 23:42 PM
Jofra Archer and Joe Root
Jofra Archer and Joe Root (Google Search)
Advertisement

लंदन, 3 दिसम्बर | इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर वापसी करेंगे। इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। आर्चर को इस सीरीज में तीन पारियों में केवल एक विकेट मिला।

रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि वह इससे काफी सीख लेंगे। वास्तव में उनमें काफी प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि वह इसे ज्यादा समय तक नहीं रखेंगे।"

Trending


रूट ने कहा कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में बहुत सीखा है। जाहिर है कि हमें यहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करना था और 2-0 से सीरीज जीतना चाहते थे, हालां कि यह ऐसा नहीं हो सका जैसा कि हम चाहते थे। लेकिन अब हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा करना होगा। हमें बहुत जल्द इस परिणाम से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement