Jofra Archer and Joe Root (Google Search)
लंदन, 3 दिसम्बर | इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का मानना है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर वापसी करेंगे। इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। आर्चर को इस सीरीज में तीन पारियों में केवल एक विकेट मिला।
रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि वह इससे काफी सीख लेंगे। वास्तव में उनमें काफी प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि वह इसे ज्यादा समय तक नहीं रखेंगे।"
रूट ने कहा कि उनकी टीम ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा है।