Cricket Image for Jofra Archers Statement That Will Play For Rajasthan Royals If Ipl Reschedule (Jofra Archer (Image Source: Google))
चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 के सीजन से बाहर रहे राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का कहना है कि अगर आईपीएल दोबारा कराया जाता है तो वह अपनी टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। आर्चर चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके थे। आईपीएल को बीच सत्र में ही स्थगित किया गया था।
आर्चर ने कहा, "भारत में इस वक्त हालात ठीक नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं भारत जाता तो जल्द ही लौट जाता। मुझे उम्मीद है कि अगर इस साल रि-शेड्यूल आईपीएल कराया जाता है तो मैं वहां जाऊंगा।"
अपनी फिटनेस को लेकर तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि वह राजस्थान के लिए कितने मैच खेल सकते हैं।