IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वही टीम उतारने का फैसला लिया है, जो हेडिंग्ले में खेली थी। सबकी नजरें जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर थीं, लेकिन जोफ्रा आर्चर को अब भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए इंतज़ार करना होगा।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सबसे बड़ी चर्चा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर थी, जिन्होंने हाल ही में ससेक्स के लिए 18 ओवर फेंककर अपनी फिटनेस का सबूत दिया था। माना जा रहा था कि वह जोश टंग की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल रिस्क लेने से परहेज़ किया है और विनिंग इलेवन पर ही भरोसा जताया है।
No Jofra Archer England go with an unchanged XI for the second Test! pic.twitter.com/WP7yg7VW30
mdash CRICKETNMORE (cricketnmore) June 30, 2025
इतना ही नहीं, सोमवार को जोफ्रा आर्चर नेट्स पर भी नज़र नहीं आए। ECB ने बताया है कि वो एक फैमिली इमरजेंसी के चलते ट्रेनिंग मिस कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को टीम से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें जोफ्रा ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।